सूरजपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद उल अजहा, पूरे जिले में अदा हुई सामूहिक नमाज।
सूरजपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद उल अजहा, पूरे जिले में अदा हुई सामूहिक नमाज .
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-जिले मे ईद उल अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सूरजपुर के ईदगाहों सहित जिले के सभी ईदगाहों मे हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा नमाज अदा की गई। एक दूसरे को गले लगाते हुए मुबारकबाद दी गई। सूरजपुर में जामा मस्जिद के पेश इमाम मोदब्बीर आलम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई। इसी तरह मानपुर महगवा नवापारा के इमामों के द्वारा नमाज पढ़ाई गई। एवं समाज के सभी वर्गों के लिए दुआएं की गई .इस्लामिया इंतजामियां अंजुमन कमेटी के सदर इश्तियाक अहमद ने कहा कि ईद-उल अजहा का त्योहार सबके साथ मिलजुल मनाए जाने की परंपरा है। .ईद उल अजहा जिसे भारत में बकरीद भी कहा जाता है। बड़ी बात यह है कि इस महीने में सारी दुनिया से मुस्लिम हज करने के लिए मक्का जाते हैं।
इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। क्षेत्र के सभी ईदगाहों में बकरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नमाज के दौरान पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।