December 23, 2024

भटगांव विधायक के निर्देश पर 24 घण्टे के भीतर लगा नया ट्रांसफार्मर।

भटगांव विधायक के निर्देश पर 24 घण्टे के भीतर लगा नया ट्रांसफार्मर

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – पूरे प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश, आंधी व तेज गरज चमक से बिजली व्यवस्था चरमरा रही है। इसी बीच भटगांव विधानसभा के ग्राम राई में अचानक तेज गरज चमक से लगा ट्रांसफार्मर जल गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े को दिया। जिसपर भटगांव विधायक ने तत्काल जिले के आला अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर लगाने निर्देशित किया। जिसपर 24 घण्टे के भीतर ग्राम राई में 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।

पूरे विधानसभा के विधुत व्यवस्था के लिए विधायक स्वयं रहते है एक्टिव- जानकारी के अनुसार वर्तमान में भारी बारिश से अधिकांश जगहों पर विधुत व्यवस्था चरमरा जा रही है। जिसको वहां के युवाओं द्वारा सीधे अपने क्षेत्रीय विधायक को सूचित किया जाता है। जिसपर विधायक द्वारा स्वयं अधिकारियों को निर्देशित कर व्यवस्था बहाल कराया जाता है साथ ही किसी भी जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगने में 5-6 दिन का समय नियमानुसार लगता है। लेकिन भटगांव विधायक के पहल से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कागजी कार्यवाही को बाद में करते रहे पहले 24 घण्टे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाकार जनता को सुविधा दे और लगभग पूरे क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में ट्रांसफार्मर लगवाया गया है।

विधुत के क्षेत्र में विधायक ने किए है अनगिनत कार्य

बिहारपुर, लटोरी, बतरा, संजयनगर, भटगांव, चेन्द्रा, करवा में नवीन विधुत उप केंद्र की स्थापना कराया गया है जिसमे सैकड़ो ग्राम लाभान्वित हो रहे है साथ ही सलका,बिहारपुर,लटोरी में नवीन कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का स्थापना भी किया गया है, जिसमे विधुत व्यवस्था का सरलीकरण हुआ है साथ ही राजीव गांधी विधुतीकरण योजना अंतर्गत पहुँचविहीन ग्रामो सहित पूरे क्षेत्र में विधुत विस्तार का कार्य भटगांव विधायक ने अपने क्षेत्र में कराया है। वही आरोपो पर युवा कांग्रेस नेता आयुष जायसवाल ने कहा है कि भाजपा बेबुनियाद आरोप लगाते रहती है। जबकि कहि भी फाल्ट हो रहा विभाग के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर के विद्युत व्यवस्था बहाल कर रहे है। वही क्षेत्रीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े द्वारा लगातार विद्युत के क्षेत्र में कार्य कर रहे है पहुँचविहीन क्षेत्र में भी लगातार बिजली पहुचाने का काम कर रहे है। जिससे की क्षेत्र की जनता अपने विधायक के कार्यो से खुश है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *