बारिश ने खोला विकास कार्यों की पोल लगभग साढे 4 लाख रुपए की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ढह गई
बारिश ने खोला विकास कार्यों की पोल
लगभग साढे 4 लाख रुपए की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ढह गई
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की पोल पहली ही बारिश खुलने लगी है जहा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों सहित जनपद के अधिकारियों ने कितनी ईमानदारी से आम जनता के पैसा का सही उपयोग किया है या फिर पैसा का बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है जहा ग्राम पंचायत बुंदिया में निर्माणाधीन 4 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 9 बाजार पारा में 200 मीटर लंबी बनी नाली जो पहली ही बारिश में ढह गई।
20 दिन पूर्व बना नाली पहली बारिश में ढह गया
ग्राम पंचायत बुंदिया में पानी निकासी के लिए गांव के वार्ड नंबर 9 में 200 मीटर नाली का निर्माण कराया गया था। दो दिन पूर्व शनिवार को पहली बारिश में लगभग आधी नाली का एक पल्ला ढह गया। जिसका 20 दिन पहले निर्माण कार्य समाप्त हुआ था। शनिवार को मौसम की पहली बारिश में ही आधे से ज्यादा नाली पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण के समय कमीशन खोरी के चलते मानक के अनुरूप सीमेंट, गिट्टी, सरिया की मात्रा नहीं डाली गई जिससे नाली भरभरा कर ढह गया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, इंजिनियर, एसडीओ और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग की है।
बयान
नाली निर्माण में अगर किसी प्रकार की खामियां बरती गई है, किसी कारण से नाली ढह गया है उसकी वास्तविक जांच पड़ताल कराकर जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
:– विनय कुमार गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत भैयाथान, जिला सुरजपुर, छत्तीसगढ़।