तानाशाही:- गड्ढा खोद छोड़ दिया गया नाली निर्माण, स्कूली छात्र छात्राओं के लिए गड्ढा बना जानलेवा…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- सिलौटी स्कूल-कॉलेज मार्ग पर सड़क के एक तरफ डेढ़ महीना से नाली खुदाई कर छोड़ दिए गए हैं। पटरी पर गड्ढा खोदकर छोड़े जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है, जिससे मेन रोड में चलने में भी पूरा मिट्टी ही रोड पर आने से गाड़ी आने-जाने से परेशानी हो रहा है। यह जो मार्ग है स्कूल के सामने होकर गुजर रहा है। जिससे स्कूली बच्चों को दुर्घटना होने की डर है। गड्ढे में आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में असंतोष है। जिस पर पंचायत सरपंच का कोई ध्यान नहीं है।
वहीं ग्रामीण राजेश साहू ने बताया, कि आवागमन के समय वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और प्रतिदिन एक-न-एक व्यक्ति इसमें गिरकर घटना का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं वहां के ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया कि नाली निर्माण तत्काल किया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह नाली निर्माण जो है डेढ़ महीने पूर्व किया जा रहा था जो अभी तक नहीं हो पाया है…
देखना यह होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है या …?