रामानुजनगर के ग्राम पटना में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया
रामानुजनगर के ग्राम पटना में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर जनजाति ग़ौरव महिला समाज के द्वारा ग्रामं पंचायत पटना विकास खण्ड रामानुजनगर में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया जिस में जनजातीय ग़ौरव समाज के जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रानी दुर्गावती के जीवनी के बारे में श्रीमती सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को विस्तार पूर्वक बताया गया आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किरण खेस ,शशि सिंह, जयंती राम , विमला भगत,पुनम देव, अमवती ,रुकमणी , कामता सिंह,प्राणपति सिंह, लीलावती सिंह,रीता सिंह,कौशल प्रताप सिंह, दरोग़ा सिंह, जगदीश सिंह,मदन सार्थी ,संगीता सिंह,किरण सिंह सूनिता सिंह,के अलावा ग्राम के गणमान्य जनों की उपस्थिति में रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस मनाया गया