श्री गुंडीचा मंदिर प्रांगण में हुआ अखंड रामनाम धुन
श्री गुंडीचा मंदिर प्रांगण में हुआ अखंड रामनाम धुन
गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता
अमलीपदर
गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में श्री रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्री जगन्नाथ मंदिर पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी द्वारा आयोजित श्रीराम नाम अखंड पाठ का आज दिन रविवार को प्रातः विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया जिसमें नगर के समस्त श्रद्धालु माताए बहन बुजुर्ग, नन्हे बच्चे, युवा वर्ग सभी ने बढ़ चढ़ कर आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे अखंड पाठ सोमवार को प्रातः 8बजे पुजा अर्चना हवन के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और शाम को भव्य कलश यात्रा श्री अष्टपहरी के लिए किया जाएगा जो महामंत्र मंगलवार को प्रातः काल से बुधवार को प्रातः सम्माप्त होगा यह आयोजन भी श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सभी भक्त श्रद्धालु आमंत्रित हैं।