December 23, 2024

पेसा कानून के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु शांति एवं विवाद निवारण समितियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

पेसा कानून के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु शांति एवं विवाद निवारण समितियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ जिले के स्थानीय पुलिस थाना रायपुरिया व रंभापुर चौकी में पैसा एक्ट कानून के अंतर्गत गठित ग्राम सभा शांति एवं विवाद निवारण समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें पैसा एक्ट ब्लाक समन्वयक अधिकारी कैलाश निनामा व मेघनगर से दिनेश पारगी ने शांति एवं विवाद निवारण समितियों को समझाते हुए बताया की हमारे क्षेत्र में पैसा कानून लागू होने के बाद भी हम लोग थानों पर क्यों आते हैं? हम लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर क्यों लगाते हैं? जबकि पैसा कानून ये कहता है कि पारंपरिक रूप से हमारी ग्राम सभा ही पुलिस थाना व चौकी हैं और हमारी ग्राम सभा ही न्यायालय हैं तो फिर हम लोग छोटे छोटे मामले लेकर थानों पर क्यों आते हैं हम लोगों को ऐसे मामले जो गंभीर अपराध की श्रेणी में न आते हो ऐसे मामलों को हमें ग्राम सभा के माध्यम से गांव में ही निपटा लेना चाहिए।हम लोग छोटे छोटे मामलों को लेकर थाने पर आते हैं और एफआईआर होने के बाद वो मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है और वही मामला कितना लम्बा समय ले लेता है उसकी कोई समय सीमा नहीं होती है।और हमारे जनजाति समाज को आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है। साथ ही समय भी बर्बाद होता है। इसलिए हमें ऐसे मामलों को शांति एवं विवाद निवारण समितियों के माध्यम से ग्राम में ही सर्वसहमति से निपटारा करना चाहिए। इसके साथ ही कैलाश निनामा,दिनेश पारगी ने पैसा के सभी प्रावधानों को विस्तार से बताया ताकि पैसा कानून को लेकर लोगों में किसी प्रकार से कोई अभाव न रहें। इस अवसर पर रायपुरिया थाने के थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुंसारिया रंभापुर चौकी प्रभारी रमेश कोहली एवं अन्य पुलिस कर्मी एवं थाने के अंतर्गत आने वाले गांवों की शांति समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *