बिलाईगढ़ विधानसभा में डॉ हेमचंद जांगड़े का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी ।
बिलाईगढ़ विधानसभा में डॉ हेमचंद जांगड़े का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी ।
गर्वित मातृ भूमि(जय भारती) बलौदाबाजार /प्रथम सांसद और स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय श्री रेशमलाल जांगड़े जी के सुपुत्र और अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हेमचंद्र जांगड़े का बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का घर घर संपर्क अभियान के तहत धुआधार जन संपर्क लगातार जारी है। डॉक्टर जांगड़े पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडलों में अपनी टीम के साथ दौरा कर रहे हैं विशेषकर अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में विशेष दौरा कर समाज के लोगों को पार्टी की रीति नीति और मोदी जी की विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और गिरौदपुरी धाम में रमन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य से लोगों को अवगत करा रहे हैं कि किस प्रकार भाजपा सरकार में कुतूम मीनार से ऊंचा जैतखाम का निर्माण कराया गया। उल्लेखनीय है की वास्तविक में गिरौदपुरी की छत्तीसगढ़ में पहचान किसी ने कराई तो वो है श्री रेशमलाल जांगड़े जी थे जिन्होंने मेले की शुरुआत कराई उसका प्रचार पूरे छत्तीसगढ़ में पैदल घूम घूम कर किया साथ ही गिरौदपुरी का समुचित विकास भी कराया । जब वे पहली बार गिरौदपुरी मेला कमेटी के अध्यक्ष बने तब तलाब निर्माण कराया चरण कुंड,अमृत कुंड का समुचित विकास कराया । इन सब बातों की जानकारी जांगड़े अपने जन संपर्क में समाज को दे रहे हैं।इसका व्यापक प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है समाज को अधिक से अधिक पार्टी में जोड़ने हेतु जांगड़े दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है वैसे भी इस पूरे अंचल में उनके पिता का एक बड़ा नाम और सम्मान है न केवल सतनामी समाज वरन सभी समाज के लोग आज भी बेहद मान सम्मान करते है यही वजह है की डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े जिस किसी भी गांव में पहुंचते हैं ग्रामीण जन उनको बेहद गंभीरता से सुनते हैं।श्री जांगड़े सबको मोदी जी की योजनाओं से अवगत कराते हैं और भूपेश सरकार की किसान विरोधी,जन विरोधी नीतियों से अवगत कराकर भाजपा की सरकार अगली बार बनाने का वादा लेते हैं।