महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। सूरजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 1 जून के बाद अज्ञात व्यक्ति फोन कर उससे अश्लील बात करता है और एक फेसबुक एकाउन्ट बनाकर उसमें मेरा फोटो लगाया है जो मेरा नहीं है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509(ख) भादसं व 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद लेते हुए जानकारी निकाला जो पाया कि आरोपी मुकिम मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा फर्जी आईडी बनाया है जिसे दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा, एसआई पियुष चन्द्रा, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, हरिशंकर सिंह, युवराज यादव व रौशन सिंह सक्रिय रहे।