भाजपा केंद्र की मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का कार्यक्रम
भाजपा केंद्र की मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का कार्यक्रम
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की टिफिन बैठक शनिवार को बेरला नगर के सिन्हा धर्मशाला में हुई। इसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश चन्देल,विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र टिकरिहा,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,पूर्व प्रदेशमंत्री संध्या परगनिहा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू,मंडल अध्यक्ष छोटू साहू महामंत्री डोमेन्द्र राजपूत ,डेरहा देवांगन ने कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा की और उनको जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सभी मंडल ने शक्तिकेन्द्र व बूथ प्रभारी बनाकर सौंपा ।
अवधेश सिंह चन्देल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों भाजपा डॉ रमन सरकार वर्ष 2003 से 2018 बीमारू राज्य से देश के विकसित राज्य में लाकर खड़ा किया 15 साल जो विकास कार्य किए जिसमे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही दो बार केंद्र में मोदी सरकार बनी। वो कार्यकर्ता ही थे, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर वोट के बदले एक अच्छी सरकार देने का वादा किया होगा। मोदी सरकार ने उन वादों को पूरा किया है। अब उन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
सुरेंद्र टिकरिहा ने कहा कार्यकर्ताओं में एकजुटता और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को पार्टी से जोड़ना ही टिफिन बैठक का उद्देश्य है। टिफिन बैठक का अर्थ सिर्फ टिफिन खाना ही नहीं है। इस बैठक के माध्यम से इस तरह की अनौपचारिक बैठकें करते रहना है। टिफिन बैठक में हमको अपने टिफिन का खाना दूसरे को खिलाना है इससे हम सभी में अधिक एकता का संचार हो और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी की ताकत कैसे बढ़ानी है, उस पर भी कार्य करना है।
राजेन्द्र शर्मा ने कहा मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लोगो के लिए कार्य किया है ।बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास ,सांसकृतिक विरासत का नया युग ,अंत्योदय का मूलमंत्र,सशक्त किसान,समृद्ध भारत,नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण, निरोगी जीवन सबका अधिकार ,मध्यम वर्ग का जीवन हुआ आसान।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष रीना साहू,वरिष्ठ नेता विनोद दुबे,सुनील राजपूत,डॉ एन के तिवारी,शांतिलाल जैन,मानक चतुर्वेदी,बलराम यादव,भीम वर्मा,प्रबल ठाकुर,हर्ष तिवारी,राकेश मोहन शर्मा,राजेश शर्मा,यतीश द्विवेदी,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,ममता साहू,लक्ष्मी साहू,सावित्री रजक,पार्वती निर्मलकर,पुष्पा गुरूपंचांग,योगेश वर्मा,दीक्षांत साहू,मोहित साहू,राकेश निर्मलकर,राजू जायसवाल,पुरुषोत्तम यादव,संतोष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।