December 23, 2024

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में टीम गठित.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में टीम गठित .

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 4 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों में टीम गठित कर संघ पदाधिकारियों द्वारा दौरा कर कर्मचारियों को हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा जा रहा है l विदित हो कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद अभी तक अपनी चुनावी घोषणापत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया गया न ही स्वास्थ्य कर्मचारियों के विभिन्न वाजिब मांगों का ही गंभीरता से निराकरण किया जा रहा है,वर्तमान सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी हित की अनदेखी करने के कारण छत्तीसगढ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमित अनियमित कर्मचारियों के 24 सूत्रीय मांगो को लेकर 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन का घोषणा किया है,जिसमे मुख्य रूप से वेतन विसंगति दूर करने ,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने,चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने , पुलिस विभाग की तरह प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को 13 माह का वेतन देने की मांग प्रमुख है l इस प्रदेश व्यापी काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज ,जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र ,के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे l
सूरजपुर जिले में हड़ताल को सफल बनाने के लिए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण जिसमें आर पी राजवाड़े, नरेंद्र ठाकुर,सबीना मंसूरी, अयोध्या जायसवाल, विद्याचरण पटेल,अमित चौरसिया,अमर सिंह उच्चारिया,मुकेश राजवाड़े,राकेश,राम प्रताप, मारूति नंदन, दीप्ती निशा,सुनीता श्रेष्ठ, दलगर राजवाड़े, हेम मिश्रा,राबर्ट लकड़ा, सुरेंद्र सोरी,दिनेश राजवाड़े वके अलावा जिले के समस्त संघ पदाधिकारी अपना अधिकतम योगदान दे रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *