थाना पिथौरा जिला महासमुंद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया 02 घंटे के भीतर गिरफ्तार।
थाना पिथौरा जिला महासमुंद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया 02 घंटे के भीतर गिरफ्तार।
जमीन विवाद के कारण बेटे ने किया माता-पिता पर प्राणघातक हमला पुलिस अधीक्षक महासमुद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को चोरी अवैध शराब बिकी एवं नशीले पदार्थ तथा थाना में मारपीट के अपराध में तत्काल संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किये है। इसी क्रम में दिनांक 23.06.23 के रात्रि 20:20 बजे प्रार्थी इंदल कुमार बरिहा पिता पंचराम वरिहा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम डुमरपाली थाना पिथौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी विशाल खड़िया पिता प्रेमलाल खड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डुमरपाली ने जमीन विवाद तथा शराब के नशे में अपने पिता प्रेमलान खड़िया और माता रनी खड़िया की गाली गलौच कर हत्या करने के नियत से सिर में फावड़े से मारपीट किया है जो गंभीर रूप से घायल होकर रायपुर रिफर हो गये हैं प्रार्थी कि रिपोर्ट अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 294, 506बी, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुद्र द्वारा टीम गठित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किये जिन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुद आकाश राव गिरजे के निर्देशन पर एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा टीम गठित कर आरोपी विशाल खड़िया को गिरफ्तार किया एवं आरोपी से खून आलूदा फावड़ा एवं अन्य आलाजरब जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना पिथौरा के सउनि प्रकाशचंद नागरची, आरक्षक उमेश साहू, शैलेष ठाकुर ठाकुरराम पटेल, संजय निषाद, गोपाल यादव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी विशाल खड़िया पिता प्रेमलाल खड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डुमरपाली थाना पिथौरा को दिनांक 23.06.23 के 11:00 बजे गिरफ्तार किया गया।
जप्त वस्तु-खून आलूदा फावडा, खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी।