मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के कन्हेरा में आयोजित चन्द्रनाहू समाज के राष्ट्रीय महा अधिवेशन कार्यक्रम में हुए शामिल…
मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के कन्हेरा में आयोजित चन्द्रनाहू समाज के राष्ट्रीय महा अधिवेशन कार्यक्रम में हुए शामिल…
हेलीकॉप्टर देख ग्रामीणों में खुशी की लहर,
मुख्यमंत्री कन्हेरा के बने हेलीपैड से लोगों का किया उत्साह वर्धन
मंच के सामने समाज प्रमुखों के रखें पुरखो की तैल चित्र पर फूल माला की अर्पित
मंच पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सिर पर पगड़ी तथा बैच लगाकर किया स्वागत
कार्यक्रम में पाटन से 2 सौ चन्द्रनाहू समाज के लोग थे पहुंचे
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि – बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कन्हेरा गांव में आयोजित होने वाले चन्द्रनाहू समाज के 52 वा राष्ट्रीय महा अधिवेशन के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर चन्द्रनाहू समाज को सम्बोधित किया । मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1-00 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से बेमेतरा जिले की तहसील साजा के ग्राम कन्हेरा कार्यक्रम स्थल के पास बने हेलीपैड पर 1-35 पहुंचे जहा चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के 52 वें केन्द्रीय महाधिवेशन में शामिल होंकर समाज को सम्बोधित किया।
इस दौरान मिडिया से चर्चा के दौरान बेमेतरा जिला ही नहीं वरन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में मजदूरों, किसानों, महिलाओं तथा गौ माता के लिए किए गए विकास कार्यों का बखान किया । साथ विपक्ष को तंज कसते हुए कहा की गर्मी के दिनों में गौठानो पर गाय ढूंढने जाने वाले लोगों को इतना भी पता नहीं की छत्तीसगढ़ में गर्मीयों के दिनों में मवेशी गौठान में नहीं बल्कि खुल्ला घुमते है । और शाम होते ही अपने पहुंच जाते हैं इतना भी पता नहीं कहां। वहीं कृषि मंत्री रविद्र चौबे जी की ओर से अविनाश चौबे का उद्बोधन पर ग्राम कन्हेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,स्वामी आत्मानंद विद्यालय,जिला सहकारी बैंक,व शीतला मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण सहित कन्हेरा गांव की विकास के लिए मांग मुख्यमंत्री के समक्ष मंच पर अपनी बात रखी।इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा, ममता चंद्राकर, केंद्रीय अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ,योगी राम चंद्राकर,प्रदीप चौबे,अविनाश चौबे सहित सैकड़ों की संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समाज के लोग मौजूद रहे।सामाजिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ने समाज के प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया । सीएम ने कहा कि हर जिले के ब्लॉक में समाज का गिरौदपुरी के तर्ज पर जयतांम बनाने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखने वाला व्यक्ति कुर्मी समाज का सपूत खूबचंद बघेल है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से आज हमको गर्व हो रहा है कि हमारे मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृती, भाषा और बोली जो विलुप्त हो रहा था उसे जीवित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कुर्मी समाज में महिलाओं और युवाओं के आगे आने से समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।, जो हर समाज के लिए अच्छा संदेश है।