सांसद मद से स्वेक्षा अनुदान राशि को लेकर छेत्र में हो रही है किरकीरी
सांसद मद से स्वेक्षा अनुदान राशि को लेकर छेत्र में हो रही है किरकीरी
छत्तीसगढ़ विशेष संबादाता मिथलेश ठाकुर
लोकसभा सांसद सरगुजा के द्वारा जारी स्वेच्छा अनुदान राशि को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है,,,लोग सांसद द्वारा जारी स्वेच्छा अनुदान राशि को लेकर तरह -तरह की बातें कर रहे है,,,दरअसल सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के द्वारा सूरजपुर, भैयाथान व ओड़गी विकासखंड के लगभग 31 ग्रामवासियों को अपने मद से स्वेच्छा अनुदान राशि जारी किया गया है जिसमे सभी हितग्राहियों को 4 -4 हजार रुपये दिया गया है तो वहीं पर हितग्राहियों में इतनी कम राशि को लेकर असंतोष व्याप्त है,,,कांग्रेसी तो इतने कम राशि को ऊंट के मुह में जीरा बताते हुए चुटकी ले रहे हैं,,,लोगों की माने तो जितनी राशि सांसद मैडम के द्वारा जारी किया गया है उतनी राशि मे हितग्राही न ही अपना ईलाज करा सकते हैं और न ही अपने हित में क्षतिपूर्ति के रूप में उपयोग कर सकते हैं कांग्रेसी चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि इससे बेहतर होता कि किसी भी कांग्रेस विधायक के पास चले जाते तो उससे अधिक राशि मिल जाती।
वहीं चार साल के कार्यकाल में यह पहली मर्तबा है जब सांसद मैडम ने अपने फंड से स्वेच्छा अनुदान की राशि जारी किये हैं वो भी इतनी कम राशि के विसाय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप से जानेंगे की यह राशि क्या उन लोगों के लिए उचित था ।।