December 23, 2024

युथ से लेकर बूथ स्तर तक जनसंपर्क… डॉ .जगजीवन खरे भाजपा नेता

युथ से लेकर बूथ स्तर तक जनसंपर्क
… डॉ .जगजीवन खरे भाजपा नेता

विधानसभा के प्रबल दावेदारी कर रहे डॉक्टर जगजीवन खरे

 उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि नवागढ़ – विधानसभा के प्रबल दावेदारी कर रहे भाजपा नेता डॉक्टर जगजीवन खरे इन दिनों अपने आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहे हैं! उन्होंने इस समय लगातार एक के बाद एक  क्षेत्र में युथ से लेकर बूथ स्तर तक जनसंपर्क कर रहे हैं जनता के बीच हर छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान में भी लगे हुए हैं ! ताकि आने वाले समय में इस बार नवागढ़ विधानसभा को पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा के पक्ष में जीत दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं! भाजपा नेता ने केंद्र सरकार कि हर जन कल्याणकारी योजनाओं को भी गांव गांव से लेकर हर गरीब तबके के लोगों को भी इसक सीधा लाभ पहुंचाने में लगे हैं! उन्होंने इसी बीच जनसंपर्क के दौरान नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया! 

क्षेत्र के लोगों मे दिखा काफी उत्सुकता……… 

इस समय क्षेत्र की जनताओं मे भी काफी उत्सुकता से भाजपा नेता डॉक्टर जगजीवन खरे को भावी विधायक के रुप में भी देख रहे हैं! तथा ग्रामीण स्तर में भी डॉक्टर जगजीवन खरे को देखकर महिलाएं एवं युवाओं व बुजुर्ग बच्चों में भी खुशी की लहर दौड़ रही है! ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगर डॉक्टर जगजीवन खरे को भाजपा पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो उसका जीत निश्चित तौर पर होगा और इसका सीधा असर नवागढ़ विधानसभा में बहुत बड़ा बदलाव भी होगा क्षेत्र में विकास का रास्ता भी खुल जाएगा विधानसभा में ऐसी बहुत से गांव है जहां कई असुविधाएं देखने को मिलेगा जहां आवागमन के लिए कच्ची सड़क पक्की रोड का रिपेयरिंग ना  पेयजल की व्यवस्था सीसी रोड नाली निर्माण का ना होना ऐसी कई विभिन्न समस्याओं को ग्रामीणों ने बताया और  उन्होंने ये भी कहा कि अभी वर्तमान में  गांव के हर छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण करने  मैं लगे रहते हैं जिससे क्षेत्र की जनता काफी खुश है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *