नेशनल हाईवे किनारे दोनों ओर एसडीएम ने हटाया अतिक्रमण
नेशनल हाईवे किनारे दोनों ओर एसडीएम ने हटाया अतिक्रमण
दोबारा अतिक्रमण करने पर रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- सरायपाली टोल प्लाजा पीएसपीसीएल के अंतर्गत हाइवे किनारे अतिक्रमण को , टोल कर्मचारी व राजस्व के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हटवा दिया। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी गई। कई अतिक्रमणकारी टीम को देख भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी अनुसार सराईपाली थाना क्षेत्र के हाइवे पर दोनों ओर सौ मीटर दूरी पर मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी मकान बनाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में टोल कर्मचारी व राजस्व के अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम सरायपाली टीम की सख्ती देख वाहन चालक व ठेला वाले भाग खड़े हुए। हाईवे किनारे खुले होटल संचालकों को होटल सड़क से उचित दूरी पर बनाने व वाहनों को खड़े न होने देने की नसीहत दी। कहा कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे के किनारे दुकान मकान बनाना उचित नहीं कभी भी हो सकती अनहोनी
टोल मैनेजर शिशु प्रसाद