भीटी पुलिस पर पीड़ित ने चोरी का मुकदमा दर्ज न करने का लगाया आरोप
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश रविन्द्र वर्मा
अम्बेडकर नगर। जनपद के भीटी पुलिस पर पीड़ित ने चोरी का मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है।
मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सया गांव के समीप पावर हाउस का है।
पीड़ित अभिमन्यु पटेल का आरोप है बीते 21 जून को उसकी मां मामा के घर चली गई थी उसके घर की दीवार को विपक्षी गणों ने गिरा दिया तथा घर के अंदर रखे एक बैग को चोरी कर उठा ले गए। जिसमें सात हजार रुपये और जरूरी कागजात था पीड़ित ने अपने बड़े पिता शैलेंद्र राधा देवी व चांदनी के ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया था। पीड़ित का यह भी आरोप है कि पुलिस जांच करने उसके घर ना जाकर विपक्षीगण के घर जाकर और वहां से लेनदेन कर वापस लौट गई। थाने पर कई बार जाने के बाद बार-बार दौड़ाया जा रहा है और न ही उसका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि पुलिस वालों ने उनकी मोबाइल भी छीन लिया था और पुलिस द्वारा डाटा और भगाया भी गया।