छत्तीसगढ़ी गीत ‘‘मया मया लागे दाऊ रे 2’’ आज शाम होगी रिलीज
मीडिया पार्टनर_वेदप्रकाश महंत (वीपीएम)
छत्तीसगढ़ी गीतों में इन दिनों,दर्शकों का भारी लगाव देखने को मिल रहा है। बारिश के दिनों में गीतों को सुनने का मजा ही कुछ अलग होती हैं।वहीं एक बार फिर से.. मया मया लागे दाऊ रे 2.. आज शाम RSR CG MUSIC पर रिलीज होगी। बता दें, इससे पहले.. मया मया लागे नोनी रे.. काफी ज्यादा ट्रेडिंग गीत रही है। इसके अपार सफलता के बाद इसकी पार्ट 2 रिलीज होने वाली है। बता दें,इसके पहले मया मया लागे नोनी रे छत्तीसगढ़ी गीत को आज भी दर्शकों का प्यार देखने को मिल रही हैं। इस गीत को आज 13 मिलियन व्यूज प्राप्त हो गई हैं।
छत्तीसगढ़ी गीत ‘‘मया मया लागे दाऊ रे 2’’ में सिंगर दानी वर्मा और चंपा निषाद ने आवाज दी है । इस गीत में राकेश यादव और संध्या वर्मा की जोड़ी देखने को मिलेगी।इस गीत में संगीत दिए है परवेज खान , जिसके कोरियोग्राफर चंदन दीप,निर्देशक रविन्द्र सिंह राठौर, मेकअप अंजू उराव, डी.ओ.पी तामेश्वर देव, पोस्टर को योगेश पटेल के द्वारा बेहद खूबसूरत बनाया गया है।
देखिए मया मया लागे नोनी रे गीत 👇