भैयाथान-मृतक परिवार को युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
भैयाथान-मृतक परिवार को युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर- सूरजपुर में अनुसूचित जाति के युवा वर्ग युवा शक्ति सगंठन के माद्यम से अपने समाज मे युवा वर्ग को एक साथ लेकर समाज की विकास व उन्नति के लिए अथक प्रयासरत में जुटे हुए है, सगठन में समाज के पढ़े लिखे युवा पीढ़ी, समाज मे फैले कुरीति, अंधविश्वास, अजारकता, अस्पृश्यता जैसे कुरीतियों को समाप्त करने व समाज को शिक्षित करने का कार्य विगत 1 साल से कर रहे है।
ग्राम पंचातय दवना के बरेलाल आत्मज स्व फुलसाय मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिनका विगत 10 दिन पहले मिट्टी धस जाने से मृत्यु हो गई थी घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की स्थिति में अनु जाति युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदाय कर उनको अंतिम कार्य मे सहयोग प्रदान किया जिसमें सक्रिय रूप से जीत राम,जनक कुमार, चरन कुमार चौधरी, बाबूलाल चौधरी, परमेश्वर बघेल, रामेश्वर पाटिल, हृदय लाल , डोलसाय, टोसनलाल, उमा राज, संजय कुमार रवि, कमल रवि, मनोज कुमार पाटले, गंगा पाटिल, अनित कनेडिया, प्रदीप पाटिल, संजय लास्कर,अनिल कुमार चौधरी, पुरन चंद अनंत, धर्म पालकर व युवा शक्ति संगठन के युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।