ग्राम पंचायत में पानी सप्लाई की पाइप जगह-जगह से टूटी
ग्राम पंचायत में पानी सप्लाई की पाइप जगह-जगह से टूटी
ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर- ग्राम पंचायत बसदेई में विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए डाली गई पुरानी पाइप लाइन जगह-जगह टूटी हुई है। लीकेज होने से घरों तक दूषित जल पहुंच रहा। प्रदूषित पानी पीने से लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। लोगों ने समस्या दूर किए जाने की मांग की है।
फिलहाल पुरानी पाइप लाइन के द्वारा सैकड़ो घरों तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पाइप लीकेज के कारण ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर है। लीकेज के कारण जगह जगह रोड के किनारे गड्ढे बन गए हैं जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा के सबब बन रहे हैं। भीषण गर्मी में पानी का व्यर्थ सड़क पर बह जाना चिंता का विषय है।
ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इन समस्याओं से अवगत होते हुए भी इसके निराकरण के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं पंचायत अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से कर पाने में असमर्थ दिख रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।