अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिमा ब्यूटी सेंटर धमतरी में किया गया सामूहिक योगाभ्यास…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के निजी एवं सरकारी संस्थाओं में कार्यक्रमों की धूम रही। आयोजित योग शिविर में संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं।
प्रतिमा ब्यूटी ट्रेनिंग सेंटर धमतरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। योगाचार्य श्री ललित सर के मार्ग दर्शन में समस्त स्टाफ एवम् सभी स्टूडेंट्स ने योगा किया। साथ में ललित सर (योग शिक्षक) द्वारा नियमित योग करने के फायदे और सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
प्रतिमा ब्यूटी सेंटर प्रभारी चंद्रकांत देवांगन ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है, क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है। मौके पर संस्था के सभी ट्रेनर व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित हुए। इसके आलावा जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी चंद्रकात देवांगन, मास्टर ट्रेनर जसविंदर साहू, भानू साहू, संजय कुंभकार, अनिता साहू, केसरी सेन, स्वेता चंद्राकर सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।