अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।
अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। दिनांक 22.06.2023 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति झोला में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए कसकेला बाजार जा रहा है। सूचना पर चौकी लटोरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर बाबूलाल चौधरी पिता देवसाय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कसकेला को पकड़ा, जिसके कब्जे से 8 नग बीयर, 26 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 6520 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिंगल मिंज, आरक्षक विनोद टोप्पो, शिवकुमार राजवाड़े, बुधनाथ खलखो व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।