December 23, 2024

अतिक्रमण हटाने गई वन अमले की टीम पर हमला। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज .

अतिक्रमण हटाने गई वन अमले की टीम पर हमला। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज .

मो0 सुल्तान सूरजपुर

.सूरजपुर/कुदरगढ़ वन माफ़ीयाओं और अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वन विभाग के कर्मचारी भी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। ताजा मामला सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ का सामने आया है। जहां अतिक्रमण हटाने गए वन विभाग के अमले पर ही हमला हो गया।

ज्ञात हो कि कुदरगढ़ में वन विभाग के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी कुदरगढ़ गए हुए थे इसी बीच वन रक्षक टिकेंद्र मोहन यादव वनरक्षक के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया की जा रही थी इसी बीच अतिक्रमणकारी गाली गलौज एवं हाथापाई करने लगे जिससे वनरक्षक को ड्यूटी के दौरान सरकारी व्यवधान करने एवं मारपीट करने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई कुदरगढ़ पुलिस के द्वारा नामजद सहित एफ आई आर पंजीबद्ध की गई है राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता ,रिंकी गुप्ता ,के विरुद्ध अपराध क्र0 39/23 धारा 294, 506, 323,332,353, 186, 34 भा0 द0वी0 क़ायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *