December 23, 2024

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव पुलिस जांच में जुटी।

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव पुलिस जांच में जुटी .

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवगई के खेत में स्थित सेंधवा के पेड़ में एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर उसकी शिनाख्त ग्राम नवगई निवासी संतोष सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में की है। पंचनामा कर अस्पताल में शव को लाकर परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मृतक सन्तोष सिंह जो कक्षा 7 वी तक पढ़ा था, गांव मे ही ट्रेक्टर चलाता था. विवाह नहीं हुआ था कल दिनक 21/06/23 के शाम 7.00 बजे घर से बाहर तरफ निकला फिर वापस घर नही आया दि 22/06/23 के सुबह 6:00 बजे गांव के बच्चे लोग जो मवेशी चराने खेत तरफ गये थे, गांव मे आकर बताये कि समय सिंह के खेत डांड मे सेन्धवा पेड़ मे युवक फांसी लगाकर मृत लटका पड़ा था तब सूचना मिलने पर परिजन आकर देखे तो युवक अपने गमछा को,जोड़कर फांसी पर लटका है। परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना जांच कार्यवाही मे लिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *