आदिपुरुष के विरोध मे शिवसेना, मनोज मुंतशिर और ओम राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग।
आदिपुरुष के विरोध मे शिवसेना, मनोज मुंतशिर और ओम राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सीन और डायलॉग्स को लेकर शिवसेना के द्वारा विरोध जताया गया है। एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा शिवसेना (उद्धव गुट)से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर भगवान राम और माता सीता एवं भगवान हनुमान के कैरेक्टर से मैच नहीं कर रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) के जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव ने कहा:-आदिपुरूष में घटिया डायलॉग एवं कास्टिंग कर हमारे महाकाव्य श्री रामायण का अपमान एवं हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुँचाए जाने के कारण हिन्दू समाज व शिवसेना उध्दव बालासाहेब ठाकरे छत्तीसगढ़ नाराज है इस फिल्म को संपूर्ण हिन्दुस्तान में बंद किया जाय एवं लेखक मनोज मुंतशिर एवं डायरेक्टर ओम रावत के ऊपर अपराध दर्ज किया जाना चाहिए।