December 23, 2024

जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला कलेक्टर से की गई शिकायत। .

जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला कलेक्टर से की गई शिकायत। .

मो0 सुल्तान सूरजपुर।

.सूरजपुर -ग्राम गंगापुर थाना जयनगर तहसील लटोरी के रहने वाले श्यामबाई, राजकुमार, अवधेश कुमार वगैरह के द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध अपने स्वामित्व की भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का शिकायत कलेक्टर सूरजपुर से किया गया। शिकायत के अनुसार:-शिकायतकर्ता राजकुमार ने कहा हमारे स्वामित्व की भूमि जिसका खसरा क्रमांक 750 है उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में हमारे नाम पर दर्ज है जिस पर हम मकान बनाकर रह रहे हैं। उस भूमि पर गांव के ही दिनेश जयसवाल और अन्य ने जबरन कब्जा कर राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं। हमारे द्वारा विरोध जताने पर हमें गंदी गंदी जातिगत गालियां दी जाती है। आवेदक गण के अनुसार:-हमेशा हमें धमकी दी जाती है दोनों पक्षों में हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है हम लोगों के द्वारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है। .शिकायतकर्ता के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है की जल्दी से जल्दी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *