घर-घर जाकर मितानीन 0-5 वर्ष के बच्चों को दे रही ओआरएस व जिंक की दवा
घर-घर जाकर मितानीन 0-5 वर्ष के बच्चों को दे रही ओआरएस व जिंक की दवा
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/20 जून 2023/ जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष के बच्चे में डायरिया से होने वाले मृत्यु को रोकना। उक्त पखवाड़े में जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्जलीकरण के कारण होने वाले मौतों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एक कारगर तरीका लागू किया जाना। इन तरीकों में मुख्य रूप से शामिल है, डायरिया प्रबंधन को सुदृण करना और जागरूकता सृजन गतिविधियों तेज करना, डायरिया के मामलों ने प्रबंधन के लिए सेवा प्रावधान को मजबूत करना, ओ.आर.एस. जिंक कार्नर की स्थापना करना, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घरों में मितानिनों द्वारा ओ.आर.एस. वितरण के साथ-साथ स्वच्छता के लिए जागरूकता पैदा करना। कलेक्टर ने कहा कि डायरिया क्यों होता है, अगर हम उस कारण को समझ ले तो हम इसे आसानी से रोक सकते है। स्वच्छ पानी का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। अगर किसी कारणवश डायरिया हो जाता है, तत्काल इसकी सूचना दंे। ताकि समय पर इस बीमारी का उपचार एवं रोकथाम किया जा सके। हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, इसके लिए हमें वाट्सअप एवं प्रिंट मीडिया का उपयोग करना होगा, जिसके लोगों को डायरिया के होने के कारण, लक्षण एवं इससे बचने के उपाये के बारे में जानकारी लोगों को प्राप्त हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह ने बताया कि हम इस बीमारी से किस प्रकार अपने बच्चों को बचा करते है। लोगों को जागरुक करे। भोजन करने से पहले तथा शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन व पानी से धोयें, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को रोटा वायरस से बचाव हेतु बच्चों को रोटा वायरस की वैक्सीन लगवायें। कार्यक्रम के नोडल डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा जिले में 20 जून से 04 जुलाई 2023 तक पुरे जिले में मनाया जा रहा है। जिसमें मितानिनों द्वारा हर घरों में जहाँ 0-5 वर्ष के बच्चें है वहाँ ओ.आर.एस. की पैकेट देगी एवं जिन बच्चों को दस्त हो रही है, उन्हें 14 दिनों के लिए उम्र के अनुसार जिंक की गोली दी जाएगी। डॉ. मरकाम ने बताया कि बच्चों में दस्त के कारण ही मृत्यु दर में वृद्धि होती है दस्त रोग से होने वाले मृत्यु की रोकथाम के लिए ओ.आर.एस. एवं जिंक की गोली ही एक मात्र साधन है। जिसके तहत् 05 वर्ष तक के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दस्त से पीड़ित बच्चों को ओ.आर.एस. की पैकेट एवं जिंक की गोली वितरण की गई। कार्यक्रम में व्ही. एम. एवं आई. एन. आर. सी. नर्सिंग कॉलेज के छात्र, छात्राओं द्वारा रंगोली एवं भाषण के माध्यम से डायरिया होने के कारण, लक्षण एवं इससे बचने के उपायों को प्रदर्शित किया गया। उत्कृष्ट रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जे.एस.आर. सरुता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, निलेश गुप्ता, डॉ. जसवंत कुमार दास, अब्दुल नसीम खान, सुरेश गुप्ता, जमील हसन, राहुल मांझी, अमित कुमार साथ ही नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित थी।