आगजनी से 30 लाख का भूसा हुआ खाक।मित्तल राईस मिल की घटना।
आगजनी से 30 लाख का भूसा हुआ खाक।
मित्तल राईस मिल की घटना।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
नयनपुर औद्योगिक परिक्षेत्र में स्थापित मित्तल राइस मिल में भूसे के ढेर में आग लग जाने से लगभग तीस लाख से ऊपर की क्षति राइस मिलर को हो गई है।नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत कर धधकती आग को किसी तरह से काबू किया।हालांकि आग लगने से मिलर का पूरा भूसा जल कर खाख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर में मित्तल राइस मिल का संचालक नीरज कुमार मित्तल के द्वारा किया जाता है।इन दिनों शासन की कस्टम मिलिंग का कार्य प्रगति पर है और तीन शिफ्ट में मिले चल रही है।इसी दौरान दो दिन पूर्व राइस मिल परिसर के पीछे चारदीवारी के अंदर उठे धुंवे को देखकर कर्मचारियों ने मिल संचालक को सूचना दी। जिस पर आनन-फानन में आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची जिला नगर सेना के फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत करने के बाद उसे में लगी आग को काबू पाया है और भूसे के ढेर में लगी आग ठंडी हो पाई है। आगजनी की इस घटना से राइस मिलर का पूरा भुसा जलकर राख हो गया है। उल्लेखनीय है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है परंतु ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व या अन्य कारणों से आग लगी है। बहरहाल आग लगने की इस घटना से आसपास के अन्य औद्योगिक इकाईयों और राइस मिल संचालक भी सावधान व सचेत हो गए हैं।पूर्व में भी नयनपुर परिक्षेत्र में चोरी इत्यादि घटनाओं को लेकर वहां के उद्योगों के संचालको ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है और खुद चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।