December 23, 2024

चोरी की टेक्टर एवं थ्रेसर मशीन सहित आरोपियों को बिरेझर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

चोरी की टेक्टर एवं थ्रेसर मशीन सहित आरोपियों को बिरेझर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी का टेक्टर इंजन एवं थ्रेसर मशीन जुमला किमती 2,90,000/- रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये गए हैं सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध एवं अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगाह रख, त्वरित कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में एसडीओपी०कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा संदिग्ध एवं अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी।
इसी तारतम्य में प्रार्थी लोकेश्वर साहू पिता भीषम साहू उम्र 53 वर्ष साकिन भैसबोड़ चौकी बिरेझर, थाना कुरूद,जिला धमतरी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.23 एवं 13.06.23 के दरम्यानी रात्रि को काई अज्ञात चोर द्वारा ग्राम करगा में रामसत्तु साहू के घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर इंजन नीले रंग का पॉवर टेक कम्पनी एवं उसके साथ थ्रेसर मशीन पुरानी इस्तेमाली जुमला किमती 2,90,000/- रूपये को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध कमांक 361/23 धारा 379 भादवि०कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर एवं संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर
आरोपीगण 01-सनत उर्फ संतु साहू पिता बीरसिंग साहू उम्र 30 वर्ष एवं
02 रामनारायण ध्रुव पिता छेदन ध्रुव उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी भैसबोड़ ने चोरी कबूल किये तथा उसके कब्जे से चोरी गई मसरूका बरामद किया गया आरोपियों को दिनांक 19.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर, सउनि० जगदीश सोनवानी, प्रआर० शेष नारायण पांडे,आर० डोमन साहू, टीकेश्वर साहू, महेश पटेल, तोषण साहू का विशेष योगदान रहा।

गर्वित मातृभूमि विकासखंड ब्यूरो (जिला धमतरी)

ओंकार साहू की खास रिपोर्ट- मो.7770950107

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *