जिले में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति रोकने 25 मई से 15 जून 2023 तक चलाया गया विशेष अभियान.
जिले में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति रोकने 25 मई से 15 जून 2023 तक चलाया गया विशेष अभियान
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/19 जूून 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मार्गदर्शन में संयुक्त टीम का गठन कर निर्देशानुसार संयुक्त टीम द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण ऐसे क्षेत्र जहां की आबादी अधिक है। चिन्हांकित हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान 25 मई 2023 से 15 जून 2023 तक चलाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया गया। जो सड़क पर रहते है, और भिक्षावृत्ति का कार्य करते है। जिसके परिवार का सहयोग नहीं रहता है, परिवार के साथ सड़क पर रहता है, या दिन में सड़क जैसे परिस्थिति में रहता है और रात में अपने परिवार में चला जाता है। ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाये, उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करना है। और उन्हें पुनर्वासित करना या बाल गृह में रखकर शिक्षा दिलाने का कार्य करना है।
जिले के प्रेमनगर, रामानुजनगर, भैयाथान, भटगांव, प्रतापपुर जरही सूरजपुर, विश्रामपुर में निरंतर जिले के चिन्हांकित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टीम द्वारा जाकर जानकारी दी गई। चिन्हांकन का कार्य किया गया। विकासखंड प्रतापपुर में 4 बालक बाल श्रम करते हुए एवं बालिका भिक्षावृत्ति करते हुए तथा विकासखण्ड प्रेमनगर से 1 बालक बाल श्रम के दौरान संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ महिला राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति इस कार्य का मॉनिटरिंग कर रही है। प्राथमिकता के साथ इस अभियान का संचालन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य के अध्यक्ष सचिव के देखरेख में संचालित है। कलेक्टर द्वारा अपील किया गया है कि ऐसे बच्चों के संबंध में जानकारी होने पर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाईन के संपर्क नं.-7489892746, 1098 पर सूचित कर सकते हैं। अभियान में संयुक्त टीम में प्रियंका सिंह संरक्षण अधिकारी, अंजनी साहू सामाजिक कार्यकर्ता, हरगोविन्द चक्रधारी, पवन धीवर आउटरीच वर्कर, थाना प्रेमनगर, भटगांव प्रतापपुर, झिलमिली रामानुजनगर के आरक्षक चाईल्ड लाईन से केन्द्र समन्वयक कार्तिक मजूमदार, शीतल सिंह, नंदिनी खटीक, अनवरी उपस्थित रहे।