December 23, 2024

विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के द्वारा किया गया फिल्म, आदिपुरूष के डायरेक्टर एवं कलाकारों का पुतला दहन…

ओंकार साहू (कुरुद) :- आदिपुरुष फिल्म जो हमारे सनातन संस्कृति को कुठाराघात पहुंचाने का काम किया है, हमारे आराध्य देव श्री राम और हनुमान जी को कार्टून के वेष में दर्शया गया हैं। जो,कि घोर आपत्तिजनक है और फ़िल्म में हिंदू देवी देवताओं को अपशब्दों का प्रयोग किया करवाया गया है। जो घोर निंदनीय है, जिससे हिंदू सनातन संस्कृति का अपमान किया गया है एवं इस फ़िल्म में देवी देवताओं को अप शब्दो का प्रयोग किया एवम कराया गया जिसके विरोध में रविवार शाम 05:00 बजे 18 तारीख को कारगिल चौक में पुतला दहन किया गया । आदिपुरुष के डायरेक्टर और हीरो के खिलाफ बजरंग दल द्वारा एफ.आई.आर. का मांग किया गया।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला धमतरी के सह मंत्री रणजीत साहू, डाकेश्वर साहू बजरंगदल सह संयोजक,ओम प्रकाश साहू सह संयोजक,कुँज बिहारी साहू प्रखंड संयोजक बजरंगदल,पूर्व गौ रक्षा प्रमुख बादल चन्द्राकर, ओंकार साहू, रोशन साहू, टीकेश साहू, देवेंद्र साहू, मिथलेश साहू, केशव चंद्राकर, गुलशन बागे, आशुतोष निर्मलकर, विक्की देवांगन, कृष्ण कुमार साहू, खिलेश साहू, अमित चंद्राकर एवं बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *