सिट्टू गुप्ता युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक नियुक्त
सिट्टू गुप्ता युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक नियुक्त,
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-आगामी चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस लगातार कार्यकारिणी जारी कर ज्यादा से ज्यादा युवाओ को संगठन से जोड़ रही है ,वर्तमान में सोशल मीडिया की गंभीरता को देखते हुवे,,बिश्रामपुर सतपता निवासी सिट्टू गुप्ता को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा सुरजपुर जिला संयोजक हेतु प्रदेश नाम भेजा गया था जिसमे सिट्टू गुप्ता की सक्रियता तथा प्रखर वक्तब्य को देखते हुवे शीर्ष नेताओं द्वारा सिट्टू गुप्ता पर भरोसा जताया है जिससे युवा कांग्रेस सुरजपुर की सोशल मीडिया टीम आगमी विधानसभा में राज्य सरकार के काम को घर घर तक पहुचा पुनः प्रदेश में भरोसे की सरकार भूपेश सरकर कांग्रेस सरकार बनाएंगे। उक्त नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है