जिला पंचायत सदस्य का चौपाल रथ पहुंचा तेलईकछार
जिला पंचायत सदस्य का चौपाल रथ पहुंचा तेलईकछार
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला सूरजपुर लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के प्रत्येक ग्रामों में क्रमशः चौपाल लगाकर लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को सुना जा रहा है इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य का चौपाल रथ का 7 वीं कड़ी बीते दिन ग्राम तेलईकछार मे पहुंचा जिसमें जनपद सदस्य, ग्राम के सरपंच, पंच गण एवं सभी विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन चौपाल को सुनने आये चौपाल में पंचायत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, की समस्याएं ग्रामीणों के बीच से आया जिसमें कुछ का समाधान त्वरित मौके पर ही कर दिया गया एवं शेष समस्याओं का पत्र व्यवहार संबंधित कार्यालय को किया गया। जिला पंचायत सदस्य के इस पहल से निश्चित ही आम जनता का छोटा-छोटा समस्या का समाधान तो हो ही रहा है एवं लोगों से मिलने जुलने का भी काम हो रहा है श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के इस पहल का लोगों में सराहना की जा रही है । इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है।