युवा साथी फाउंडेशन द्वारा अचेत पड़ी महिला को सखी सेंटर पहुंचाया गया।
युवा साथी फाउंडेशन द्वारा अचेत पड़ी महिला को सखी सेंटर पहुंचाया गया।
सूरजपुर-युवा साथी फाउंडेशन के सदस्य अफरोज खान ने घर से बाजार की तरफ जाते हुए देखा कि एक महिला मानपुर रोड में बिजली ऑफिस के सामने अचेत पड़ी हुई है उसके साथ नन्हे नन्हे 3 बच्चे भी वही भूखे प्यासे पड़े हैं उन्होंने तत्काल युवा साथी कार्यालय में सूचना कर टीम को बुलाया और उक्त महिला को व तीनों बच्चों को वाहन कर सखी सेंटर के सुपुर्द किया जानकारी के अनुसार जो बड़ी बच्ची थी जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष अनुमानित है से पूछने पर बताया कि उसके पिता का नाम अजय और माता का नाम सोनम है और यह लोग बड़े सालही के रहने वाले आसपास खड़े लोगों में से एक महिला ने पहचान कर बताया कि यह नयनपुर तरफ की है शायद यह तय नहीं हो पाया है अभी तक की यह लोग कहां के हैं फिलहाल महिला व तीनों बच्चों को सखी सेंटर की सुपुर्द कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गयाl