मवेशी चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त मेंधारा 379,34,411 भादवि0 लगे
मवेशी चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
धारा 379,34,411 भादवि0 लगे
गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता
- राजेश यादव पिता बलवन्त यादव उम्र 40 वर्ष, 02. रवि यादव पिता हरि यादव उम्र 35 वर्ष साकिनान भालू डोंगरी थाना चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उडिसा), 03 दुर्जन पुजारी पिता त्रिनाथ पुजारी उम्र 23 वर्ष ग्राम पोण्डरा गोंडी थाना झरीगाव जिला नवरंगपुर (उडिसा) ।
थाना इंदागाव के जिला गरियाबंद के अपOकo 08/23 धारा379,34,411 भादवि0 मामले में आरोपी व माल मुलजिम की पतातलाश वास्ते मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर माल मुल्जिम पता तलाश हेतु जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के परिवेक्षण में थाना इंदागाव तथा थाना अमलीपदर स्टाप का संयुक्त टीम गठन कर आरोपियों एवं माल मुलजिम का पता तलाश किया गया। प्रार्थी घोटराम दन्ता पिता बाजो दन्ता राम उम्र 60 साल साकिन मेटपारा इंदागाव जिला गरियाबंद दिनॉक 13.06.23 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की उनकी घर की पालतू मवेशी 04 नग भैसी एवं इसके बच्चे 03 पड़वा, 01 पड़िया दो दात का एवं 05 नग पड़वा नागर जोतने वाला 05 नग पड़िया बगार जिसे दिनॉक घटना समय को अपने घर से चारा चरने छोड़ दिये थे उपरोक्त मवेशी घर नही आने से गुम मवेशी क्रमांक 01/23 कायम कर पता साजी में लिया गया था। प्रार्थी परिजन के साथ गुम मवेशी की पता साजी में लगे थे की दिनॉक 15.06.23 को ग्राम परिया थाना ढाबूगाव जिला नवरंगपुर (उडिसा) में अपने 11 नग मवेशी को हकालते चोरी कर ले जाते आरोपी राजेश यादव, रवि यादव एवं दुर्जन पुजारी को पकड़ा एवं पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस टीम मौका पहुचकर प्रार्थी से गुम मवेशी 11 नग की पहचान कार्यवाही कराकर पंचानामा तैयार कर तीनो आरोपियों से पृथक पृथक मेमोरेंडम तैयार किया जो अपने कथन में बताये की दिनांक 11.06.23 को अन्य आरोपीयों के साथ गाव के बाहर तालाब के पास चारा चर रहे कुल 20 मवेशी भैसी, भैस, छोटे पडवा, पडिया, बड़े बगार पड़िया को बेच कर रकम कमाने के लिए चोरी कर हकलाते ग्राम कसामुण्डा ले गये जहा अन्य आरोपी अपने साथिया के साथ मवेशी के सौदा अन्य आरोपी के पास 80,000 हजार रूपये में बेच कर पैसा लेकर वापस चले जाना तथा अन्य आरोपी अपने साथ 09 मवेशी बेचने ले जाना शेष 11 मवेशी की यह उपरोक्त तीनों आरोपीगण को अन्य आरोपीयों व्दारा ढाबुगाव बाजार में बेचने ले जाने बोलने पर लेकर जाना रास्ते के ग्राम परिया में मवेशी मालिक व्दारा पकड़ लेना बताया। गुम मवेशी जॉच पर चोरी का अपराध घटित पाये जाने से देहाती नालसी क्रमांक 0/23 धारा 379,34,411 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना आने पर असल अपराध कमांक 08/23 धारा 379,34,411 भादवि0 पंजीबध्द किया गया। प्रकरण में आरोपीगण 01. राजेश यादव पिता बलवन्त यादव उम्र 40 साल 02. रवि यादव पिता हरि यादव उम्र 35 साल साकिनान भालू डोंगरी थाना चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उडिसा) 03. दुर्जन पुजारी पिता त्रिनाथ पुजारी उम्र 23 साल ग्राम पोण्डरा गोंडी थाना झरीगाव जिला नवरंगपुर (उडिसा) को अभीरक्षा में लिया गया। अन्य आरोपियों व माल मुलजिम का पतातलाश जारी है। गिर0 आरोपियों को मान न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका सउनि० देवकुमार वर्मा आर० राधेश्याम खाण्डेकर थाना इंदागाव, प्र0आर0 कुबेर बंजारे आर० रिजवान कुरैशी, थाना अमलीपदर की है।