December 23, 2024

प्राथमिक शाला डेण्डूपदर के एक कमरे में पांच कक्षाओं का कैसे होगा संचालन

प्राथमिक शाला डेण्डूपदर के एक कमरे में पांच कक्षाओं का कैसे होगा संचालन

कक्षावार विषयवार अध्ययन अध्यापन के लिए बड़ी चुन्नौती

गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता

गर्वित मातृभूमि/मैनपुर:- प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अध्ययन-अध्यापन के लिए अनेक योजनाएं चलाकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है!पर जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है!ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखंड के अन्तर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला डेण्डूपदर के एक अतिरिक्त कक्ष में ही पांच कक्षाओं का संचालन हो रहा है!
जिससे कि बच्चों को अलग अलग कक्षावार दक्षता प्राप्त करने में दिक्कतें आ रही है!इस संबंध में ग्राम शिक्षा समिति और ग्रामीणजनों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से लगातार नवीन भवन और अतिरिक्त कक्ष कि मांग को लेकर पत्र व्यवहार किया जा है!किन्तु उनके मांगों पर स्वीकृति नही मिलती है!जिसके कारण समस्याएं ज्यों का त्यों बरकरार है!ऐसे में गाँव के बच्चे अलग अलग दक्षताओं को कैसे ग्रहण कर सकेगें!यह शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुन्नौती है!इतना ही नही बल्कि प्राथमिक शाला डेण्डूपदर में बच्चों की कुल दर्ज संख्या 84 है!जो दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है!दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भी कमी है!ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कि कल्पना कैसे कि जा सकती है!ज्ञात हो कि हाल ही में गरियाबंद जिला के तत्कालिक कलेक्टर प्रभात मलिक के अनुमोदन पर मैनपुर ब्लॉक के विभिन्न आवश्यकता वाले स्कूलों को अतिरिक्त कक्ष,नवीन भवन,शौचालय के नवनिर्माण हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है! जिसमें प्राथमिक शाला डेण्डूपदर का नाम शामिल नही होने से पालकों एवं ग्रामिणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है!वही ऐसे स्कूलों को भी अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति दी गई है जिनको आवश्यकता ही नही है!ग्रामीणों का कहना है कि यदि बच्चों के अध्ययन अध्यापन हेतु नये शिक्षासत्र में मूलभूत सुविधाओं की समूचित व्यवस्था नही कि गई तो ग्राम शिक्षा समिति एवं ग्रामीणों द्वारा विकासखंड कार्यालय मैनपुर का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा!जिसकी जानकारी पालकों एवं ग्रामीणों ने दी है!जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह प्रधान,उपाध्यक्ष अभिमन्यु दास,पालक सदस्य किशोर कुमार साहू,नरेंद्र पटेल, त्रिलोक सिंह कोमर्रा,तोषण यादव,मधुसूदन नागेश,गोपाल यादव,भागवत राम,मदन राम यादव,मंधर प्रधान,हरबन सोनवानी,मुकेश साहू,परमेश्वर साहू,उमित राम,तुलसी प्रसाद, भुवन प्रसाद,छत्तर सिंह,महिला सदस्य श्रीमती सुषमा पटेल, श्रीमती जयश्वरी साहू,हीरोमी बाई,श्रीमती पारूलता नागेश, सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हैं!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *