December 23, 2024

सिंगर नितिन दुबे का नया गीत “रिमझिम पानी बरखा रानी” रिलिज़ होते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल…

गर्वित मातृभूमि/वीपीएम : इन दिनों छत्तीसगढ़ में मानसून आहट दे रहा है और कई जगह बारिश ने दस्तक भी दे दी है,इसके साथ ही इस मानसून में छत्तीसगढ़ संगीत जगत में एक नए गीत ने भी दस्तक दी है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है,और ये गीत है “रिमझिम पानी बरखा रानी”,जिसके गायक,एक्टर,संगीतकार,स्क्रीप्ट राइटर हैं छत्तीसगढ़ के जाने माने सुप्रसिद्ध कलाकार नितिन दुबे जी, और साथ ही इस गीत में उनके साथ गायन और अभिनय करीं हैं नई पीढ़ी की उभरती हुई टैलेंटेड कलाकार शर्मीला बिस्वास जी। ये गीत 11 जून को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलिज़ हुआ और रिलिज़ होते ही ये गीत सबकी जुबान पर चढ़ गया है,महज 2 दिन में ही इस गीत को 2 लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके हैं, और इंस्टाग्राम पर भी ये गीत ट्रेंडिंग पर आ गया है और सभी संगीत प्रेमी और नितिन दुबे के फैन्स इस नए गीत पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गीत के कोरियोग्राफर और निर्देशक हैं राम यादव और कैमरा मैंन एवं एडिटर हैं तामेश्वर देव। एक तरफ जहाँ छत्तीसगढ़ में मानसून आ रहा है वहीं नितिन दुबे के नए गीत “रिमझिम पानी बरखा रानी” ने दर्शकों का दिल जीत लिया है,सिंगर नितिन दुबे ने बताया काफ़ी समय से उनके फैन्स और दर्शक उनसे बारिश का गीत सुनना चाह रहे थे और उन्होंने अपने फैन्स के डिमांड पर ही ये गीत रिलिज़ किया है।

2023 में अब तक रिलिज़ हर गीत मिलियन क्लब में दे चुके हैं सिंगर नितिन दुबे

वैसे तो नितिन दुबे को उनके फैन्स हिट मशीन कहकर बुलाते हैं और उनके गीत लगातार ब्लॉकबस्टर हिट होते हैं,पिछले कई वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी नितिन दुबे ने अब तक जितने भी सांग्स रिलिज़ किए हैं सब के सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं, इस साल 2023 में रिलिज़ उनके गीत “गोंदा तोला रे” “मन में हैं राम’ “हनुमान चालीसा” “दिल मा फीलिंग” “रायगढ़ वाला राजा 2” सभी मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं और अब “रिमझिम पानी बरखा रानी” भी जमकर वायरल हो रहा है,इतने गीत लगातार सुपरहिट देने वाले सिंगर नितिन दुबे को इस वर्ष छत्तीसगढ़ रत्न और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का एवार्ड भी मिल चुका है और वो यूट्यूब पर निजी चैनल में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक हैं।

सुप्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री शर्मिला बिस्वास ने गायकी के साथ अपनी एक्टिंग की प्रतिभा दिखाई

छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका शर्मिला बिस्वास न सिर्फ एक अच्छी गायिका हैं बल्कि एक बहुत अच्छी अभिनेत्री भी हैं उन्होंने कई सुपरहिट गीत में गायकी के साथ साथ अभिनय भी किया है। “गुलमोहर”, ‘चाँदनी 2″ जैसे सुपरहिट गीत में अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाने के बाद “हाय रे मोर मुनगाकाड़ी” “दिल के धड़कन” “तोर बारात” “हाय रे मोर नीलपरी” “तोला सुमर सुमर के मनावां” “गोंदा तोला रे” “मेर मन मे हैं राम” “रायगढ़ वाला राजा 2” जैसे कई सुपरहिट गीत में वो अपनी एक्टिंग की प्रतिभा भी दिखा चुकी हैं। इस बार वो “रिमझिम पानी बरखा रानी” में अलग लुक में नज़र आ रही हैं और उन्होंने जबरजस्त अभिनय किया है,नितिन दुबे जी के साथ उनके गीतों को सफलता का पर्याय माना जाता हैं और इनकी सिंगिंग-एक्टिंग जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस गीत में शर्मिला बिस्वास ने कॉस्ट्यूम डिजाइन का डिपार्टमेंट भी सम्हाला है उनके डिजाइन किए गए लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *