December 24, 2024

बल्दीडीह सरपंच पति द्वारा गुंडागर्दी करते हुए मारने की धमकी व गाँव से बेदख़ल करनी की धमकी दिया जा रहा

बल्दीडीह सरपंच पति द्वारा गुंडागर्दी करते हुए मारने की धमकी व गाँव से बेदख़ल करनी की धमकी दिया जा रहा

जहां एक ओर छ ग सरकार द्वारा पांडे परिवारों को रहन बसन के लिए जमीन दिया जा रहा वही दूसरी ओर उन्ही पांडे परिवारों को सरपंच द्वारा गुंडागर्दी करते हुए बेदखल किया जा रहा

गर्वित मातृभूमि/सांकरा /पिथौरा :- ग्राम बल्दीडीह के सरपंच पति महेश सिन्हा के द्वारा खुलेआम धमकी दिया जा रहा है, मैं सरपंच हूं तेरे को जो करना है कर ले बोल कर एक पीड़ित परिवार जो अपना रोजी-रोटी ईटा बना कर जीवन यापन कर रहा है व 20 साल पूर्व में गांव के पुराना स्यान लोगों के द्वारा दिए गया जमीन में वर्तमान सरपंच पति द्वारा गुंडागर्दी करते हुए कहा रहा है की हम गांव से तुझे भगा देंगे हमारे हिसाब से नहीं रहोगे तो हम तुम लोगों को घर से बाहर निकाल देंगे। 2 महीने पूर्व में भी जबरदस्ती तहसीलदार पटवारी पुलिस वाले को बुला कर जबरदस्ती गुंडागर्दी करते हुए प्रधानमंत्री शौचालय तो सरकार ने दिया था उसको भी तोड़ दिया गया और घर में फलदार वृक्ष थे उसे भी काट दिया गया और इतना ज्यादा गुंडागर्दी किया जा रहा है कि घर के सामने लगे लोहे के गेट को जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया व जबरदस्ती मिट्टी घर में पाट दिया गया है । घर के आंगन को तालाब आने जाने का रास्ता बनाया जा रहा ,जिससे बरसात के दिनों में बारिस का पूरा पानी घर के भीतर बहेगा और घर जर्जर होने की संभावना है।
वर्तमान में पंचायत के सीमा पर सरकारी जमीन में सरपंच के करीबी पंच लोगों को जमीन दिया जा रहा है जिनके पहले से ही गांव में घर बना हुआ है उन्हें फिर से सरकारी जमीन पर बसाया जा रहा है । ग्रामवासीयों को भी सभी को पता है पैसा लेकर सरकारी जमीन बेच रहा है ऐसे और कितना मामला है जो कि वर्तमान सरपंच द्वारा गुंडागर्दी तानाशाही की और बढ़ती जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *