दुरपति बाई साहू ग्राम घठोली को न्याय दिलाने आगे आयेअधि. मणिशंकर दिवाकर , बेमेतरा
दुरपति बाई साहू ग्राम घठोली को न्याय दिलाने आगे आये
अधि. मणिशंकर दिवाकर , बेमेतरा
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- आज दिनांक -15/06/23 को दुरपति बाई साहू ग्राम घठोली थाना तहसील व नवागढ़ जिला बेमेतरा में पीडिता के यहाँ बार – बार चोरी करने व परेशान करने व सूनसान घर में घुसने पर परेशान मायूस एवं दुखी रहती है जिसको निशुल्क कानूनी सलाह देकर सहायता करते हुये उनके हित में लिखित आवेदन समक्ष श्रीमान थाना प्रभारी नवागढ़ में उक्त आदतन व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अधि. मणिशंकर दिवाकर ने मदद कर उनको संतोष जनक राहत दिलाई और निश्चिंत रहने की सलाह दी है जहाँ नवागढ़ पुलिस विभाग द्वारा भी उचित कार्यवाही किये कर आश्वासन दिये वही उक्त दुखी महिला ने आप हमेशा खुश रहो यही दिल से दिवाकर को आशिर्वाद दिये यह जानकारी अधि. राजेश मिरी व अधि.महेंद्र प्रताप सिंह ने दिये /-