असंतुलित स्कार्पियो ने आम के पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत चार घायल
असंतुलित स्कार्पियो ने आम के पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत चार घायल
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा
दिनांक 15 जून,023 दिन गुरुवार को समय लगभग 03:00 बजे गढ़वा – कांडी मुख्य पथ में सलगा गांव के बरडीहा मोड़ के पास कांडी की ओर जा रही काले रंग की क्लासिक एस 11 स्कार्पियो गाड़ी असंतुलित हो कर सड़क के किनारे आम के पेड़ में जोरदार टक्कर मारी। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों से पूछने पर पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सोन नदी के किनारे श्रीनगर के बगल के गांव दारिदह निवासी भीष्म नारायण सिंह, पिता सुरेश सिंह का है जिसमें चालक भीष्म नारायण सिंह के साथ बैठे राहुल सिंह,अजय सिंह,नीतू देवी गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं महिला के साथ छोटा बच्चा का घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों का कहना है कि चालक नींद में था जिसके कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रसित लोगों को इलाज़ के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है।तो वहीं कुछ ग्रामीणो का कहना था कि यदि पेड़ नहीं होता तो गाड़ी सीधे घरों में टक्कर मारती जिससे और भी ज्यादा हादसा हो सकता था। गाड़ी को खरीदे लगभग 15 दिन हीं हुए हैं और इस हादसे से गुजरना पड़ा। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर बरडीहा थाना पुलिस पहुंची एवं घटना की जांच कर गाड़ी को थाना लेकर चली गई।