खेलो इंडिया स्वदेशी गेम्स में फ्लाइंग किक “मार्शल आर्ट” स्वदेशी खेल को शामिल करने का महासचिव का प्रयास जारी “
खेलो इंडिया स्वदेशी गेम्स में फ्लाइंग किक “मार्शल आर्ट” स्वदेशी खेल को शामिल करने का महासचिव का प्रयास जारी “
गर्वित मातृभूमि (राकेश विश्वकर्मा) जबलपुर फ्लाइंग किक “मार्शल आर्ट” खेल के संस्थापक मास्टर नीरज कुमार और राष्टीय कोषाध्यक्ष श्री विकास पासवान ने कल आदरणीय श्री सिबानंद मिश्रा खेलो इंडिया में उप निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में मुलाकात किया और फ्लाइंग किक स्वदेशी खेल की गतिविधियों एवं आगामी प्रतियोगिताओ के बारे में चर्चा किया ! महसचिव नीरज कुमार ने फ्लाइंग किक खेल को खेलो इंडिया के ग्रामीण एवं स्वदेशी गेम्स में शामिल करने का निवेदन किया और खेलो इंडिया में उप – निदेशक ने विभाग की ओर से हर संभव सहायता का अस्वाशन दिया और उभरते हुए फ्लाइंग किक खेल को अपनी शुभकामनाएं दी ।