December 24, 2024

ग्राम पंचायत दुरेहा नागौद वरिष्ठ समाजसेवी का निधन

ग्राम पंचायत दुरेहा नागौद वरिष्ठ समाजसेवी का निधन

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- शोकाकुल परिवार (बोधी सदन ) ग्राम पंचायत दुरेहा नागौद वरिष्ठ समाजसेवी नागौद विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ जुझारू नेता पूर्व सरपंच सुखविंदर किशोर कुशवाहा , बड़े पुत्र जगत किशोर कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी
जी की माता एवं वर्तमान सरपंच पुष्पेंद्र कुशवाहा इंजी देवेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र कुशवाहा जी बेबी कुशवाहा इंजी मनीषा संघमित्रा पूजा कुशवाहा की दादी शुद्धि कुशवाहा जी का 12 जून 2023 को दुनिया से विदा हो गई महान योद्धा समाज सुधारक पूर्व सांसद जननायक सुखलाल कुशवाहा जी जैसे नेता आशीर्वाद लेकर बहुत संघर्ष किया नागौद की जनता एसटी एससी ओबीसी सभी को जगा कर खासतौर से समाज को राजनीति का पाठ पढ़ाया आज समाज राजनीति की प्रथम कड़ी में खड़ा है जो शुद्धि कुशवाहा जैसी मां जिनकी उम्र 90 वर्ष की उम्र में आज 12 जून 2023 को दुनिया से विदा हो गई है उन्हें संपूर्ण विंध्य क्षेत्र सतना जिले के लोग उन्हें 16 जून श्रद्धांजलि सभा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हजारों लोग उपस्थित होंगे भवतु सब्ब मंगलम पुष्टि करता उदय भान सिंह कुशवाहा जबलपुर 999 308 5457

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *