December 23, 2024

शहजादपुर में बिजली फेल

निजी स्वार्थ में लिप्त एसडीओ की कार्यशैली से कस्बे की आम जनता त्रस्त

गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर।
दो बच्चों की मौत बच्चे पैदा होते ही गर्मी से भी तिलमिलाएं और घर पर ही मर गए ,किराए पर रहते थे भागे अपने गांव,कोई जिम्मेदार भाजपा का नेता नहीं है बताने को तैयार बिजली क्यों नहीं आ रही है लगातार,सब मांगने निकलेंगे वोट 24 में मोदी मोदी को जीताओ,इन्हीं नेताओं की कमी से पांचों सीट हार गई भारतीय जनता पार्टी अंबेडकरनगर से और संसद भी चुन लिया गया बसपा का जिसे शहजादपुर की जनता ने कभी देखा ही नहीं किसी के दुख दर्द में,उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले कहा था बिजली की कोई कमी नहीं है और बिजली एकाएक गायब हो गई पूरे प्रदेश में त्राहिमाम त्राहिमाम है उसी के अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर में 14 तारीख के सुबह जब बिजली गई तो 15 तारीख के सुबह तक नहीं आई और बताते चलें कि इसी गर्मी के कारण दो महिलाओं को एक नर्सिंग होम में बच्चे पैदा हुए थे और वह बच्चे कितने बिजली लागे गर्मी से की उनकी घर आने पर मौत हो गई यह सबसे बड़ा अहम बात रही अभी कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आए थे और सब्जबाग दिखाए गए कि प्रदेश में सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा है महाराज बहुत बढ़िया चल रहा है हमको 24 का चुनाव संसद का दिखाइए और प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए यानी मोदी जी को लेकिन क्या बात है अधिकारी मस्त हैं कमाने में कर्मचारी हैं मस्त कमाने में और अंबेडकर नगर के जुड़वा शहर शहजादपुर कस्बे में बिजली गायब वही अकबरपुर में इसलिए दे दिया गया कि जहां बड़े साहब रहते हैं छोटे साहब रहते हैं मजे ले साहब रहते हैं सभी जज रहते हैं और पूरे जिले में अपनी छड़ी चलाने वाले कप्तान भी वही रहते हैं इसलिए उनको बिजली दे दी गई यदि उनके यहां की बिजली काटी गई होती तो पता लगता कि कुछ रामराज्य है नहीं रामराज सिर्फ अकबरपुर सिविल लाइन कहने वाले जगह था जा कुछ माफियाओं का घर है जेई और एक जानते हैं कि जूता और लाभ खाना पड़ेगा सड़क पर निकलना दूभर हो जाएगा बिना उनके काम नहीं चलेगा वहां तो बिजली दे दी गई और भोली भाली जनता को शहजादपुर में बिजली नहीं दी गई। जनता की तरफ से कि शहजादपुर एसडीओ की कार्यशैली में ऐसे रही तो कभी भी बिजली भैया के लोगों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती है फिर इसे बचाया नहीं जा सकता प्रशासन को समझना चाहिए इस भीषण गर्मी में कैसे पूरी रात लोग रहे यह भी समझना चाहिए एक एक बूंद पानी के लिए लोग तरसते हैं और जेल शहजादपुर पर घर लगातार बिजली बनी रही चाहे वह जरनेटर से बनी रही या इनवर्टर से उनके बंगले में बल्ब जल रहा था उसकी फोटो स्वयं प्रत्यदर्शी ने खींच कर भेजा है। यही हाल गांव देहात में भी रहा जनता गर्मी से जूझती रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *