विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रेडक्रास की पहल से जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रेडक्रास की पहल से जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/14 जून 2023/ आज ही दिन भारत सहित पूरे विश्व में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के निर्देशन पर डीएचओ डॉ. ए.के. त्रिपाठी एवं सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सूरजपुर के पहल से जिला चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया था। जिस में एनसीसी के छात्र एवं जिले के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम डॉ. प्रियंक पटेल, अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता, संतोष साहू, एचडी पाव इंद्रभान सिंह, लक्षण धारी सिंह, संदीप गुप्ता और बहुत सारे कर्मचारी उपस्थित थे।