December 24, 2024

कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ‘‘सरई’’ : अनिता बरेठ

कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ‘‘सरई’’ : अनिता बरेठ

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- नवोदित फिल्म अभिनेत्री अनिता बरेठ से आर्टिस्ट मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत से चर्चा के दौरान बताया है कि 7 जुलाई को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘सरई’’। एक नया तरीके से बनाया गया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में आनंद मानिकपुरी और अनिता बरेठ दर्शकों को नजर आयेंगे। बता दें,यह फिल्म सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर हैं। वहीं अभिनेत्री अनिता बरेठ ने बताया है कि यह फिल्म कुछ हट के रहने वाली है।फिल्म में अलग ही स्टोरी के साथ कॉमेडी और सस्पेंस भरा हुआ है,जो जनता को काफी ज्यादा पसंद आएगी। इस मूवी के डायरेक्ट आनंद मानिकपुरी ने नया कुछ दिखाने का प्रयास किए है ,जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी । अनिता बताती है कि यह फिल्म अनिता के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट हैं, यूट्यूब के दौर से अब सेनिमाघर में खुद को देख इतनी खुशी मिल रही है , जिसे मैं शब्दों में बया नहीं कर सकती । अभिनेत्री अनिता बरेठ ने आनंद मानिकपुरी का आभार व्यक्त करते हुए ।फिल्म को 7 जुलाई को दर्शकों को देखने का अपील किए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *