सारंगढ़ के अभी मालाकार छत्तीसगढ़ी गीतों को लगातार कर रहें प्रमोट
सारंगढ़ के अभी मालाकार छत्तीसगढ़ी गीतों को लगातार कर रहें प्रमोट
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति अभी मालाकार का गहरा प्रेम हैं। छत्तीसगढ़ी गीतों को लेके सारंगढ़ के युवा व्यक्ति अभी मालाकार काफी ज्यादा लगाव रखते है । बता दें, अभी मालाकार छत्तीसगढ़ी गीतों को काफी कम उम्र से ही प्रमोट करना शुरू किए हैं। आज अभी मालाकार जैसे कार्य और छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति लगाव रखने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को जरूरत है। क्योंकि किसी भी क्षेत्र में हो,एक प्रचारक की अहम भूमिका रहती हैं।उनके प्रचार-प्रसार से क्षेत्र को बड़ा रूप प्रदान किया जा सकता है।अभी मालाकार जैसे प्रचारक के माध्यम से ही क्षेत्र को बड़ा रूप दिया जा सकता है।अभी मालाकार सोशल मीडिया के माध्यम से गीतों और कलाकारों को प्रमोट कर रहे हैं। वीपीएम आर्टिस्ट मीडिया संघ से भी ,अभी मालाकार जुड़ के कार्य कर रहे हैं। अभी मालाकार के कार्य के लिए आर्टिस्ट मीडिया संघ की टीम भी अभी को काफी ज्यादा सपोर्ट कर रही है और संघ में अभी मालाकार को WF प्रमोटर के पद पर भी नियुक्ति दी गई है ।