सचिव की मनमानी से परेशान सरपंच व पंचों ने की सीईओ से शिकायत, हटाने की मांग की
सचिव की मनमानी से परेशान सरपंच व पंचों ने की सीईओ से शिकायत, हटाने की मांग की
मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर / ग्राम पंचायत सचिव के मनमाने तरीके से काम करने के कारण सरपंच सहीत पंच व ग्रामीण शिकायत करने जनपद कार्यालय पहुंचे। सचिव के मनमाने रवैये से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि सचिव के बहुत कम समय के लिए कभी-कभी ग्राम पंचायत में आते हैं। कोई काम लेकर जाने पर वह आनाकानी करने के साथ ही हितग्राहियों को बार-बार एक ही काम के लिए चक्कर कटवाते हैं।
यह मामला प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 का है ग्राम पंचायत के सचिव से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं जिसको लेकर उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन दिया है लेकिन आज तक इस पर कार्यवाही नहीं हुआ ग्राम के ही ग्रामवासी अर्जुन बताते हैं कि पिछले एक माह से अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए दौड़ रहा हूं लेकिन सचिव फोन नहीं उठाता है और बार-बार परेशान करके रखा है
ग्राम पंचायत सचिव को हटाने की ग्रामीणों ने की मांग
चाचीडांड 1 पंचायत सचिव के कार्यप्रणाली से परेशान ग्रामीणों ने सीईओ को सौंपे शिकायती आवेदन में मांग किया है कि प्रशासन के द्वारा पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया तो आंदोलन करेंगे। पंचायत सचिव के तानाशाह रवैये के कारण पंचायत में होने वाले विकास कार्य भी रुके हुए हैं। इसके कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पंचायत कार्यालय से नदारद रहते हैं सचिव
ग्रामीणोंं ने बताया सचिव टमेशवर सिह ग्रा पं नियमित नहीं पहुंचते हैं। इससे छोटे-छोटे काम के लिए हमें परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा गई बैठकें और ग्राम सभा का भी आयोजन नहीं हो पाता है। साथ ही यदि कोई ग्रामीण ग्राम पंचायत सचिव के घर काम को लेकर जाने पर उसे घर से भगा दिया जाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव के एक हस्ताक्षर के लिए महीनों का चक्कर काटना पड़ता है।