December 23, 2024

विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा ग्राम ढिमर टिकुर में महाआरती का आगाज, लोगों की उमड़ी भीड़ा…

डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े विकाश साहू और थामेश्वर यदु के नेतृत्व में ढिमर टिकुर ( नवागाँव) में महाआरती का प्रारम्भ किया गया, जिसमे प्रखण्ड संयोजक दिलीप साहू की अध्यक्षता में व ग्राम के डॉ विष्णु निषाद, छन्नू निषाद, सुरेन्द्र, अमरनाथ, दिलीप रजक (शिक्षक), किशोर साहू, महिपाल, चोवाराम ध्रुव, पुष्पेन्द्र, नरेन्द्र साहू व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से महाआरती सम्पन्न हुआ। इस महाआरती में सरस्वती शिशु मन्दिर व परमा नेताम, पुष्पेन्द्र सार्व, देवेन्द्र, गजेन्द्र,चुन्नु यदु, लोकु,छमेन्द्र, डोमार, व मंदिर समिति व सभी बहनों की अहम भूमिका रही। महा प्रसादी की व्यवस्था राकेश साहू (शिक्षक) धमतरी द्वारा किया गया।

प्रखण्ड संयोजक दिलीप साहू ढिमर टिकुर से हुंकार भरते हुए संगठन के साथ मिलकर धमतरी जिले के सभी गावों में महाआरती शुरू करने संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *