December 23, 2024

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/14 जून 2023/ छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशन व जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल के सफल मार्गदर्शन में जिले में संचालित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण षिविर 2023 का समापन समारोह मंगल भवन में किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 16 मई से 14 जून 2023 तक किया गया है। खेल अधिकारी आरती पाण्डेय ने बताया कि प्रथम बार प्रत्येक विकासखण्ड में चयनित 18 लघु केन्द्र व जिला स्तर सहित कुल 22 स्थानों पर प्रषिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासन द्वारा चयनित खेल विधाएं जैसे-ताईक्वांडो, फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व स्थानीय स्तर के खेल जैसे खो-खो व कबड्डी का प्रशिक्षण कुषल प्रशिक्षक के द्वारा प्रदाय किया गया। जिसमें पूरे जिले के अधिक संख्या में खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, नगर पालिका परिषद व अध्यक्षता कलेक्टर संजय अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदाय करने वाले प्रशिक्षक फुटबॉल में राम बहादुर लामा, वॉलीबॉल में राजनाथ गुप्ता व भागीरथी, बैडमिंटन में सोमेश लामा, ताइक्वांडो में सहेदव राम रवि व आकाश सोनवानी, खो-खो में बालेन्द्र साहू व एथलेटिक्स में नरेश कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र व सेवा सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
30 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के दौरान प्रत्येक विधा में पूर्ण अनुषासन व लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चयनित खिलाडी वॉलीबाल में चमन कुमार निर्मम व चन्द्रवती राजवाडे, बैडमिंटन मे प्रणव निगम, ताईक्वांडो में शुभम साहू व रितिका द्विवेदी, खो-खो में आर्यन साहू व नंदनी सोनवानी, एथलेटिक्स में महेन्द्र सिंह आयाम व सोनिका राजवाडे को टी-शर्ट व प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। समापन समारोह में खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, डी.एस.पी. राम श्रृंगार यादव, नगर पालिका परिषद के पार्षद संजय दोसी व राम सिंह, जिला क्रीडा सहायक शरदेन्दु शुक्ल, शीला मजूमदार, शीला जायसवाल, दिनेश साहू, मोतीलाल सिंह, पंकज डोंगरे, महेन्द्र सिंह, स्वमनोरथ, अरविंद खेस आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी तथा आभार खेल अधिकारी आरती पाण्डेय द्वारा किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, एस.ई.सी.एल. आदि विभागों का विशेष सहयोग रहा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *