December 24, 2024

पटवारियों के समर्थन में राजस्व निरीक्षक। भाजपा नेता भी समर्थन देने पहुंचे धरना स्थल

पटवारियों के समर्थन में राजस्व निरीक्षक। भाजपा नेता भी समर्थन देने पहुंचे धरना स्थल

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए एस्मा का छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला से राजस्व निरीक्षक जिलाअध्यक्ष संतोष उपाध्या, धर्मदेव लकड़ा, भारत प्रसाद, मनोज भगत, लक्ष्मी खलखो, मानस राज, धर्मेन्द्र राठौर, अभिषेक सिंह, धन साय नागेश, एक दिन का सामुहिक अवकाश लेते हुए हमारे पटवारी संघ के पंडाल पर दिन भर बैठ कर समर्थन किया ।
इसके साथ ही bjp के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जी ,bjp जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी, राजेश यादव जी जिला सूरजपुर ने विरोध करते हुए इसे शासन का तानाशाही रवैया कहा है और बोले कि
राजस्व पटवारी संघ 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है हड़ताल की सूचना शासन को पूर्व में दे दी गई थी किंतु मंत्रालय में बैठे अधिकारी हड़ताल अवधि के दौरान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा तथा बगैर चर्चा के हड़ताल को खत्म करने के लिए एस्मा लगाकर कर्मचारी संगठनों को चुनौती दी जा रही है किंतु सरकार मुगालते में है, की छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिए एस्मा कानून से डर कर हड़ताल नहीं करेंगे हम सभी रा प संघ के साथ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *